रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार: बेटे की संदिग्ध मौत के बाद बेटी समान बहु को बनाया था हवश का शिकार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

मुकदमा दर्ज होते ही फरार हुए दुष्कर्मी ससुर और जेठ

रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार: बेटे की संदिग्ध मौत के बाद बेटी समान बहु को बनाया था हवश का शिकार

बेटे की मौत के कुछ महीने बाद ही जन्मदिन मनाने के बहाने वारदात को दिया था अंजाम

धन-दौलत, मासूम बेटी का हवाला देकर कराते रहे खामोश 

मुकदमा दर्ज होते ही बक्श देने का बनवाया जा रहा है दबाव 

सोनभद्र। देर से ही सही लेकिन जिले की राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के सख्त निर्देश पर पति की मौत का सदमा झेल रही, गोंद में मासूम दूधमुंही बालिका को लिए न्याय की गुहार लगाती भटकती फिरती युवती की तहरीर पर ससुर और जेठ के खिलाफ दुराचार का मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो लिए हैं। दरअसल, यह पूरा मामला सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र निवासिनी 23 वर्षीया युवती वैशाली ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी शादी पूरे रीती-रिवाजों और धूमधाम के साथ सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्नगर गली नंबर-3 निवासी बनारसी पांडेय के सबसे छोटे बेटे रामअनुज पांडेय के साथ वर्ष 2021 के दिसंबर में हुई थी। जिनसे एक पुत्री भी है। पीड़िता के पति राम अनुज पांडे की मृत्यु 15 अगस्त 2022 को धधंरौल बांध के समीप हो गई थी जहां वह मृत अवस्था में पाए गए थे। पीड़िता के पति की मृत्यु कैसे हुई किन परिस्थितियों में हुई थी यह जहां आज भी रहस्य बना हुआ है। वहीं पीड़िता के पति की मौत के बाद उसके ससुर बनारसी पांडे एवं दूसरे नंबर के उनके बेटे अंजनी पांडे जेठ की नियत पीड़िता को लेकर गलत रही है। घोर आश्चर्य की बात रही है कि पीड़िता के पति राम अनुज पांडे की मृत्यु के एक महीने बाद ही 25 सितंबर 2022 को ससुर बनारसी पांडे द्वारा उनके मृतक पति का जन्मदिन समारोह मनाया जाता है। यह सब देखकर जब वह रोने लगती है तो ससुर द्वारा पीड़िता के कमरे में आकर आश्वासन दिया कहा जाता है कि अभी मैं जिंदा हूं तुम्हारी हर कमी को मैं पूरा करूंगा। भोली पीड़िता ससुर के इस मर्म को समझ नहीं पाती है। सब कुछ संपन्न हो जाने के बाद जब सभी गहरी नींद में होते हैं इस बीच रात्रि के तकरीबन 2:00 बजे ससुर बनारसी पांडेय पीड़िता के कमरे में घुस आता है और गहरी नींद का लाभ उठाते हुए की इज्जत तार तार कर देता है। इसी के साथ ही ससुर धमकी देता है कि यह बात किसी को पता ना चले वरना तुम्हारा पूरा जीवन बर्बाद कर दूंगा। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीड़िता बिलखते हुए अपने मायके वालों को दे देती है। ससुर से मिले गहरे जख्म को अभी वह भूल भी नहीं पाई थी की घटना की दूसरी रात 26 सितंबर 2022 को रात्रि के समय उसका जेठ अंजनी पांडेय उसके कमरे में घुस आता है और जबरन उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर उसके अरमानों के साथ-साथ ससुराली विश्वास की धारणा को भी तोड़कर चकनाचूर कर देता है। जानकारी होने पर मायके वाले पीड़िता को अपने घर लेकर चले आते हैं। पीड़िता के मुताबिक इस दौरान सास, ससुर और जेठ-जेठानी और उसकी ननद उसके पूरे गहने, कपड़े आवश्यक कागजात इत्यादि यहां तक की बेटी के भी कपड़े को रख लेते हैं और तरह-तरह की धमकियां देने के साथ खामोश रहने की चेतावनी देते हैं। जिसे देख सुनकर मौके पर आसपास लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई थी।बताते चलें की संपूर्ण घटनाक्रम की लिखित तहरीर दिए जाने के बाद भी सोनभद्र और गाजीपुर की पुलिस मामले में टालमटोल का रवैया अपनाती रही है। जिससे पीड़िता दर-दर की ठोकरे खाने साथ-साथ न्याय की गुहार लगाते फिर रही थी। इस बीच ससुराल वालों द्वारा लगातार उसे जानमाल की धमकी देने के साथ ही साथ खामोश होकर बैठ जाने और समझौता कर कर लिए जाने का भी दबाव उस पर बनाया जाता रहा है। लेकिन वह अपने साथ हुए शारीरिक अत्याचार व मिले असहनीय दर्द को वह कदापि भूल नहीं पा रही थी। देर से ही सही आखिरकार पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश पर रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 376, 504 एवं 506 के अंतर्गत बलात्कार के आरोपी ससुर बनारसी पांडेय, जेठ अंजनी पांडेय तथा सास सुशील पांडेय, जेठानी नीलम पांडे एवं ननद मंजू लता पांडेय के मुकदमा कायम कर जांच और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सास ससुर जेठ सहित अन्य फरार हो लिए हैं। पीड़िता के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ससुर और जेठ तथा सास द्वारा लगातार सगे संबंधियों एवं नाथ रिश्तेदारों के जरिए उसे खामोश होने के लिए संदेश से भिजवाए जा रहे हैं। चेतावनी दी जा रही है कि यदि वह ज्यादा उछल कूद करेगी तो अंजाम गंभीर भी हो सकते हैं। दूसरी और सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर जांचोंउपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसका मेडिकल मुआयना भी कराया जा चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस लगातार उनके घर और संभावित स्थानों पर दविश दे रही है, लेकिन वह फरार चल रहे हैं। उनके हाजिर न होने की दशा में उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के मुताबिक दंडनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *