शेर मुहम्मद
सफल समाचार
खुखुंदू, रुद्रपुर। तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई, बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है। घटना शुक्रवार की देर रात खुखुंदू थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास हुई। एक ही बाइक पर सवार तीनों लोग रुद्रपुर के रनिहवा गांव से तिलक में भाटपाररानी के महिपार गांव में जा रहे थे कि बाइक देवरिया-सलमेपुर मार्ग के डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था।
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रनिहावा उर्फ चिरईगोड़ा गांव निवासी अनसुईया देवी के घर से भाटपार रानी थाना क्षेत्र के महिपार गांव शुक्रवार की शाम को तिलक गया था। तिलक में गांव निवासी गोविंद राजभर (25) बाइक से अपने साथ भतीजे आदित्य राजभर (11) और किशन चौहान (24) को लेकर निकले थे। गोविंद अभी बाइक लेकर देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर बहादुरपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार तेज होने से सभी सवार सड़क पर जा गिरे, जिससे मौके पर ही गोविंद और आदित्य की मौत हो गई। जबकि किशन का मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। गोविंद माता-पिता की इकलौती संतान था। वह एक दिन पहले ही पूना से कमा कर घर लौटा था। घटना के बाद मां बिंदु देवी और पिता गुड्डू राजभर बदहवास हैं, जबकि आदित्य दो भाइयों में बड़ा था। मौत के बाद मां नीरु देवी दहाड़े मारकर रो रही हैं। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि देर-रात में घटना होने से मृतकों की पहचान शनिवार सुबह में हुई। घटना के बाद मार्ग जाम हो गया था। शव पोस्टमार्टम को भेज कर आवागमन चालू कराया गया।
देवदूत बनकर पहुंचे गांव वालों ने बचाई किशन की जान
टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग भी मौके की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर देवदूत बनकर पहुंचे गांववालों की बदौलत ही किशन चौहान की जान बच पाई। समय रहते अगर किशन को भी अस्पताल नहीं भेजा गया होता, तो शायद उसकी भी जान नहीं बच पाती। गांव-वालों का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंचने के बाद सड़क पर तीन लोग खून से लथपथ अवस्था में पड़े थे। पुलिस के सहयोग से घायल को अस्पताल भिजवाया गया। जबकि दोनों शवों को किनारे कर आवागमन चालू कराया गया।