सुनीता राय
सफल समाचार
सहालग (शादी-विवाह) पर बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। सड़क पर जाम भी है, ऐसे में सामान खरीदने आ रहे लोगों को गाड़ी खड़ी करने के बड़े तनाव से व्यापारियों ने ही राहत दी है। अब आपकी गाड़ियों को पार्किंग तक पहुंचाने और उसमें सामान रखवाने का इंतजाम दुकानदारों ने कर दिया है।
घंटाघर में ई-रिक्शा की सुविधा दी जा रही है, तो गोलघर में कर्मचारी ही कार को पार्किंग तक पहुंचा देंगे। यही नहीं, खरीदारी के बाद सामान भी लाकर देंगे। इस सुविधा का लाभ ग्राहक और व्यापारी दोनों को है। वहीं, बाजार में गाड़ियां नहीं जाएंगी तो जाम में भी लोग नहीं फंसेंगे।
घंटाघर शहर का पुराना बाजार है। सर्राफा, कपड़ा और काॅस्टमेटिक की दुकान सब एक ही जगह हैं। यही वजह है कि खासकर जिले के बाहर से आने वाले लोग किफायती दामों पर खरीदारी की सोच लेकर बाजार आते हैं, लेकिन इस बाजार की सबसे बड़ी समस्या सकरी गलियां हैं।