बंटी-बबली समेत तीन आरोपी हिरासत में, रकम लेकर हरियाणा-राजस्थान में करते सौदा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय
सफल समाचार

बरेली के युवक से युवती का 63 हजार रुपये में सौदा करने के आरोप में पुलिस ने डॉक्टर उर्फ जयकरन, प्रियंका और उनके एक मददगार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की जांच में साफ हो चुका है कि शादी के नाम पर युवतियों को बेचा जा रहा है।

आरोपी जयकरन ने पूछताछ में रुपये लेकर 40 से अधिक युवक-युवतियों की शादी कराए जाने की बात स्वीकार कर ली है। अब पुलिस इस गंभीर मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में है।

मंगलवार की शाम इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बरेली के सिरौली मुगलपुर के रहने वाला राजकुमार अपने फूफा के लड़के शिवपुरी सिरौली के ही प्रशांतदीप और फूफा के साथ कार से शादी करने आया। उसने खुद दर्ज कराए केस में स्वीकार किया है कि 63 हजार रुपये में युवती से शादी का सौदा तय हुआ था। यहां आने पर डाॅक्टर ने एक युवती को कार में बैठाया और साथ भेज दिया। इधर, बेतियाहाता के पास पहुंचने पर युवती शोर मचाने लगी तो लोगों ने कार को रोक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *