सुनीता राय
सफल समाचार
ड़हलगंज। क्षेत्र के खड़ेसरी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर लालबाबू यादव उर्फ ललकू यादव सहित छह आरोपियों पर रामजतन की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज क्षेत्र के खड़ेसरी गांव निवासी रामजतन ने तहरीर में कहा है कि 16 नवंबर को उन्होंने अपनी जमीन 8.75 लाख रुपये में पूनम गुप्ता के नाम बैनामा किया है। 22 नवंबर को ललकू, सुनील, उमेश सहित दो, तीन अज्ञात लोग असलहे के साथ घर पर आकर बैनामे में मिले पौने नौ लाख रुपये को वापस मांगने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पाकेट से 2200 रुपये व पासबुक छीनकर फरार हो गए। रामजतन ने कहा है कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। दुष्कर्म व छेड़खानी का फर्जी केस दर्ज कराकर वसूली करना इनका पेशा है।