रेलवे में एक फर्म को काम देने के बदले तीन लाख रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई के हाथों रंगेहाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

शिकायत के आधार पर सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच पड़ताल कर केस दर्ज कर लिया। 12 सितंबर को प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। तीन दिन तक रिमांड पर रखने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल भेज दिया।

रेलवे में एक फर्म को काम देने के बदले तीन लाख रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई के हाथों रंगेहाथ गिरफ्तार प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के मामले की अब सतर्कता टीम ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को एक बड़े अफसर की अगुवाई में टीम गोरखपुर पहुंची

टीम ने गिरफ्तार प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक से जुड़े दस्तावेजों के अलावा शिकायतकर्ता फर्म सूक्ति इंटरप्राइजेज के दस्तावेजों को भी खंगाला। साथ ही पूर्व में एक फर्म को 77 ठेके देने के मामले में भी विजिलेंस टीम ने पूछताछ की है। विजिलेंस की टीम के आने से रेल महकमे में हड़कंप मचा है।

रेलवे को सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म सूक्ति एसोसिएट के प्रोपराइटर अलहदादपुर निवासी प्रणव त्रिपाठी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच व लखनऊ के रेलवे एसपी से की थी। सूक्ति एसोसिएट जेम पोर्टल पर पंजीकृत है और फर्म को एक ठेका मिला है, जिसकी वैधता 15 जनवरी 2024 तक है।

शिकायत के आधार पर सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच पड़ताल कर केस दर्ज कर लिया। 12 सितंबर को प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। तीन दिन तक रिमांड पर रखने के बाद सीबीआई ने उन्हें जेल भेज दिया।

सोमवार को अचानक दिल्ली से विजिलेंस टीम यहां पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, टीम दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुंची। यहां किसी को भनक नहीं लगी। टीम ने सबसे पहले स्टोर डिपो पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाला। यहां से कुछ दस्तावेजों को अपने साथ लेकर टीम प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (पीसीएमएम) कार्यालय आई और यहां भी दस्तावेजों का निरीक्षण किया।

यहां के बाद टीम सूक्ति इंटरप्राइजेज फर्म के कार्यालय पहुंची और कर्मचारियों से कुछ भी सवाल पूछे। इसके साथ ही कोविड के समय स्टोर डिपो को आपूर्ति की गई वस्तुओं की जानकारी ली और उससे संबंधित पेपर भी देखे। रात में रेलवे के कुछ अधिकारियों के साथ मीटिंग की भी सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *