गांधी प्रतिमा के समक्ष अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय
सफल समाचार

गोरखपुर। परिषदीय अनुदेशक कल्याण संगठन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में अनुदेशकों ने अपनी मांग को लेकर टाउन हाल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने क्रमिक अनशन किया। इस दौरान अनुदेशकों ने अपने खून से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित पत्र लिखा।
मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें समान कार्य के लिए समान वेतन, नियमित कार्यकाल, अनुदेशकों के विरुद्ध अदालत में चलाई जा रही कार्यवाहियों को वापस लेने, महिला अनुदेशकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण को प्राथमिकता का आधार पर तय करने, अनुदेशकों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, भविष्य एवं आकस्मिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की गारंटी देने सहित मेडिकल अवकाश देने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *