बनकटवा गांव जाने वाली सड़क बदहाल, बढ़ी परेशानी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

नौतनवा। तहसील क्षेत्र के गांव बैरवा बनकटवा से नहर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गिट्टियां उखड़ने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या होती है। क्षेत्र के लोगों ने लगभग 10 वर्ष पहले बनी क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कराने की मांग की।

बैरवा बनकटवा खास गांव से निकलकर सगरा पर जाकर रामनगर खोरिया बाजार नहर मार्ग में जुड़ने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर पक्की सड़क जिला पंचायत से 2013-14 में बनी थी। तबसे अब तक उस पर कोइ मरम्मत कार्य नहीं हुआ। सड़क क्षतिग्रस्त होने से गिट्टियां उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और गिट्टियां बिखर गई है। इसके अलावा बरसात के पानी से कटान होकर सड़क रमऊतिया पोखरा में विलीन हो रही है। यहा रिटेनिंग वाल की जरूरत है। क्षतिग्रस्त और सकरी सड़क होने से राहगीरों को आने जाने में काफी समस्या होती है। रामनगर, भरोहिया, मगरभौली, बसावनपुर, सगरा, खलंगा, मर्जादपुर ,चंदनपुर, बैरवा जंगल आदि गांव के लोगों के आने जाने का यही प्रमुख मार्ग है। महबूब आलम, पूर्व प्रधान मकसूद आलम, इम्तेयाज अहमद, मुमताज अहमद, दुर्गेश कुमार आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *