मनमोहन राय
सफल समाचार
महराजगंज। सहकारिता विभाग ने जिले की 47 समितियों पर कुल 692 मीट्रिक टन डीएपी खाद भेजी है। सोमवार से किसानों को इन समितियों पर मानक के मुताबिक सुविधाजनक तरीके से खाद वितरित किए जाने का कार्य होगा। सहकारिता विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, शाहाबाद को पांच मीट्रिक टन, बेलवा बुजुर्ग व बरगाहपुर को 10 मीट्रिक टन, पकड़ी नौनिया को 11 मीट्रिक टन, जमुई जगदौर, गोपाला, चौक, सतगुर, टीकर व मुुजुरी को लगभग 12 मीट्रिक टन, मधुबनी, पनियरा व रुद्रौली को 13 मीट्रिक टन, खैंचा को 14 मीट्रिक अन, लक्ष्मीपुर, कानापार,रतनपुरवा, बेलवा खुर्द, समरधीरा, पुरंदरपुर, धरैची, हरखपुर, बेलवा टीकर, आनंदनगर, राजमंदिर, बसहिया, करमही, बड़हरा, मिर्जापुर पकड़ी, जड़ार, महुअवा, मानिक तालाब, पटखौली, भुवनी, भिटौली, हरपुर तिवारी, गजरही, महुअवा, खैराटी, सिरसिया व मंगलापुर में 15-15 मीट्रिक टन, मटकोपा व विश्वनाथपुर पड़वनिया 18 मीट्रिक टन, लक्ष्मीपुर, देवघट्टी व बहदुरी बाजार मेें 20 मीट्रिक टन एवं रसूलपुर में 29 मीट्रिक टन डीएपी भेजी गई है।
जिले के कुल 47 समितियों पर कुल 692 मीट्रिक टन डीएपी खाद भेजी गई है। सोमवार को वह समितियों पर पहुंच जाएगी। संबंधित जगहों के किसान सुविधाजनक तरीके से वहां से खाद प्राप्त करें।