प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर ढंग से कार्य कर सकेंगी महिलाएं

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनमोहन राय
सफल समाचार

महराजगंज। किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने मेंं प्रशिक्षण का अहम योगदान है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करें तथा पशुपालन के विकास में सहायक बने।

ये बातें अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को आत्मा योजना के तहत मथुरा भेजी जा रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हरी झंंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाने का कार्य करेंगी। उप कृषि निदेशक रामशिष्ट ने कहा कि एक से चार दिसंबर तक होने वाले प्रशिक्षण में समूह की महिलाओं को बेहतर ढंग से बकरी पालन, मुर्गीपालन व पशुपालन की जानकारी दी जाएगी। अच्छी जानकारी से वे अपने कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर सकेंगी। विभाग ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है जो अच्छे कार्य के बलबूते स्वयं की पहचान बनाने के लिए आतुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *