विश्वजीत राय
सफल समाचार
दिनांक 30.11.2023
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा आपरेशन क्लीन अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुद्ध वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व उपजिलाधिकारी तमकुहीराज के द्वारा नीलामी की तिथि निर्धारण के क्रम में नायब तहसीलदार सुनील सिंह तमकुहीराज एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में थाना सेवरही के माल मुकदमाती से संबंधित 22 छोटे बड़े दाखिल वाहन माल मुकदमाती निस्तारण अभियान में वाहनों की नीलामी प्रभारी निरीक्षक श्री दिग्विजय नरायण राय 1.अपराध निरीक्षक श्री अनिल सिंह यादव 2.व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव 3. हे0मो0 रामप्रीत गौड़ थाना सेवरही की उपस्थिति में नीलामी की प्रकिया आज दिनांक 30.11.2023 को की गयी। जिसमें कुल 2,54,300/- रु0 (दो लाख चौवन हजार तीन सौ रुपये) की आय प्राप्त हुई।
नीलामी के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण–
1. सुनील सिंह नायब तहसीलदार तमकुहीराज कुशीनगर
2. SHO श्री दिग्विजय नरायण राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3. नि0 अपराध अनिल सिंह यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
4. व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
5. हे0मो0 रामप्रीत गौड़ थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
6. का0मु0 सत्यप्रकाश तिवारी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
7. का0मु0 कमलेश गुप्ता थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
8. का0मु0 जितेन्द्र प्रसाद थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
9. का0मु0 अमन कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर