मंडलायुक्त ,आईजी ने जताई आईजीआरएस निस्तारण के प्रति नाराजगी, पीड़ितों से बात करके लगेगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय
सफल समाचार

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर 1 दिसंबर को लगे जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों की पीड़ा सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि जनता दर्शन सहित ऑफिस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण शत प्रतिशत फरियादियों से वार्ता कर समस्याओं का निस्तारित किया जाए। जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को सीएम ने शक्त हिदायत दिया था आज शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और आईजी रेंज जे रविंदर गौड ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आए हुए प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण गुणवत्ता युक्त होना चाहिए किसी भी अधिकारी द्वारा मनमौजी तरीके से फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अगर निस्तारण किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि हर फरियादियों से वार्ता कर राजपत्रिक अधिकारी स्वयं फरियादी से मिलकर उसके समस्याओं का निस्तारण करने का कार्य करेंगे जिससे फरियादी को न्याय संगत न्याय मिल सके भूमि विवाद के प्रकरणों, भूमि की पैमाइश को तहसील और थाना समाधान दिवस में बैठकर निपटाया जाएगा। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण कराने के बाद आख्या अपलोड की जाएगी किसी अधिकारी द्वारा किसी भी फरियादी को अगर बार-बार परेशान किया जाता है इस तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी जन शिकायतों के निस्तारण में मनमानी नहीं चलेगी। पुरानी आख्या से प्रकरणों का निस्तारण न करें। गलत निस्तारण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। बैठक में प्रमुख रूप से आईजी रेंज जे रविंदर गौड़ कमिश्नर अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त रामाश्रय एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुमार सौरव पुलिस अधीक्षक यातायात श्याम देव सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल एसडीएम बासगाव प्रदीप एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीम खजनी राजू क्षेत्राधिकार कोतवाली जगत नारायण क्षेत्राधिकार बांसगांव अनुराग सिंह क्षेत्राधिकार कैंपियरगंज अंजनी पांडे क्षेत्राधिकार चौरी चौरा योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकार गोला रत्नेश्वर सिंह क्षेत्राधिकार गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकार खजनी ओंकार तिवारी सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *