बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र मकरी-बारी में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र मकरी-बारी में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत डी0एम0ई0डब्ल्यू0 जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा केन्द्र प्रशासक दिपिका सिह जेंडर विशेषज्ञ सीमा द्विवेदी ब्लॉक नगवां के मकरी बारी आँगनबाड़ी केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कन्याओं को बेबी किट वितरण किया गया, इस दौरान जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा द्वारा बताया गया कि जो बेटियाॅ जन्म ले रही हैं उनका तत्काल मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना का फॉर्म भरवा कर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित हो तथा सरकार द्वारा संचालित महिलाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,निराश्रित पेंशन आदि की जानकारी दी गई तथा 181,1990,112,1076 आदि टोल फ्री नम्बर के बारे मे जानकारी दी गयी और उसके प्रयोग के सम्बन्ध में बताया गया। इस मौके पर सी0एच0ओ0 रोहित कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकत्री शकुंतला व सुनीता व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *