वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं की पर्याप्त स्थापना किए बिना चल रहे स्टोन क्रशर के विरुद्ध सीलिंग की बड़ी कार्रवाई 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं की पर्याप्त स्थापना किए बिना चल रहे स्टोन क्रशर के विरुद्ध सीलिंग की बड़ी कार्रवाई 

 सोनभद्र जिले के अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी बारी डाला क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं की पर्याप्त स्थापना किए बिना चल रहे स्टोन क्रशर के विरुद्ध सीलिंग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों से पता चला है कि नियमित जांच के दौरान मानकों के विपरीत 17 स्टोन क्रशर उद्योग संचालित पाए गए थे। इन क्रेशर उद्योगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ से वायु प्रदूषण नियमों के अंतर्गत बंदी आदेश जारी किए गए थे। बंदी आदेशों के बाद क्रेशर संचालित होने का संज्ञान मिलने पर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा कमेटी का गठन कर तत्काल बंदी आदेशोंका अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी ओबरा एवं वैज्ञानिक सहायक श्री के के मौर्य क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के निर्देशन में सीलिंग की कार्रवाई पूर्ण की गई। सीलिंग टीम के सदस्यों के रूप में अभय सिंह, मनोज कुमार, नायब तहसीलदार व लेखपाल उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता का कहना है मानकों की अनदेखी किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं होगी। पर्याप्त प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं के अभाव में संचालित स्टोन क्रशर उद्योगों को चिन्हित कर नियमित रूप से इस तरह की कड़ी कार्रवाई होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *