शेर मुहम्मद
सफल समाचार
अधिकतम तापमान 28 एवं न्यूतनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयादेवरिया। जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला दिखा। सोमवार की शाम से हवा तेज चलने से तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
सुबह व शाम हवा जहां लोगों को सिहरा रही है वहीं, दिन में धूप होने से राहत मिल रही है। दोपहर में तो जिले में सितंबर जैसा मौसम प्रतीत हो रहा है।
जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 एवं न्यूतनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। परिवर्तित हो रहे मौसम से मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ रही हैं। मंगलवार को को सीएमएस डॉ.एचके मिश्र ने बताया कि ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, सांस, वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम के केस ज्यादा आ रहे हैं। बच्चों से निमोनिया की शिकायत ज्यादा आ रही है। बीआरडी पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग के डॉ.उदयभान मद्धेशिया ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात के चलते पश्चिम बंगाल व झारखंड में तेज एवं पूर्वांचल में भी हल्की-फुल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि जगहों पर लगभग 90 प्रतिशत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है।