उत्सर्ग, सद्भावना एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेन निरस्त, कई ट्रेनें डायवर्ट

उत्तर प्रदेश लखनऊ

मनमोहन राय
सफल समाचार

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आने वाले अयोध्या रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसलिए उत्सर्ग, सद्भावना एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

वहीं कई ट्रेनों का डायवर्जन किया गया है। उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें।

ये ट्रेनें निरस्त

ट्रेन कब से कब तक निरस्त

15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस 06 से 16 दिसंबर

15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस 07 से 17 दिसंबर

14017 सद्भावना एक्सप्रेस 07 व 14 दिसंबर

14018 सद्भावना एक्सप्रेस 06 व 13 दिसंबर

09465 अहमदाबाद-दरभंगा 08 व 15 दिसंबर

09466 दरभंगा-अहमदाबाद 11 व 18 दिसंबर

बदले रूट से जाएंगी ये ट्रेनें

इस अवधि के दौरान अलग-अलग तारीखों में 13009/13010 दून एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13483/13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 22103 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैन्ट, 14649/ 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 19053/19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 19165/19166 साबरमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।

जनसाधारण 20 घंटे लेट

ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। जनसाधारण मंगलवार को भी 20 घंटे की देरी से पहुंची।

ट्रेन कितने घंटे लेट

13257 जनसाधारण एक्सप्रेस 20

13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 16

09452 भागलपुर-गांधीधाम 08:50

19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी 04:15

12597 अन्त्योदय एक्सप्रेस 06:50

12370 कुंभ एक्सप्रेस 03:30

13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *