दिनांक-06.12.2023 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

 दिनांक 06.12.2023)

अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूद्ध की गयी कुल कार्यवाही-(04)

थाना सेवरही-
थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1-मुन्ना पुत्र भुख्खल, 2-छबीला पुत्र रामनाथ साकिनान वार्ड न0 06 शक्तिनगर कस्बा सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 48 शीसी बबली बन्टी शराब की बरामदगी कर मु0अ0सं0 465/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा 120 अदद ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 15,000/- रुपये) के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब विक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाक 06.12.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा कटाईभरपुरवा के पास से 02 अभियुक्तों 1-वृजेश कुमार पुत्र रामेश्वर चौहान ग्राम वगहा वार्ड न0 7 कैलाश नगर जिला बगहा प0 चम्पारण बिहार के कब्जे से एक झोले मे 78 पाउच 8PM अग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल 2- धनन्जय कुमार पुत्र प्रदुम्मन राय ग्राम सेमरा बाजार थाना सेमटा जनपद प0 चम्पारण विहार के कब्जे से एक झोले मे 42 पाउच 8PM अग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल के साथ गिरफ्तारी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 206/2023 धारा 60 अबकारी अधि0 व मु0अ0स0 207/2023 धारा 60 अबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0-206/2023 धारा 60 आबकारी अधि0
2-मु0अ0स0-207/2023 धारा 60 आबकारी अधि0

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-वृजेश कुमार पुत्र रामेश्वर चौहान ग्राम वगहा वार्ड न0 7 कैलाश नगर जिला बगहा प0 चम्पारण बिहार
2-धनन्जय कुमार पुत्र प्रदुम्मन राय ग्राम सेमरा बाजार थाना सेमटा जनपद प0 चम्पारण बिहार

विवरण बरामदगी-(कुल कीमत लगभग 15,000/- रु0)
1- एक झोले मे 78 पाउच 8PM अग्रेजी शराब
2- एक झोले मे 42 पाउच 8PM अग्रेजी शराब

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.का0 अजय तिवारी थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर
2.का0 अनिल मौर्या थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर
3.का0 संदीप यादव थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना खड्डा में लावारिस / दाखिल 15 वाहनों की निलामी की गयी जिससे कुल 1,80,000/-रु0 (एक लाख अस्सी हजार रुपये) की आय प्राप्त हुई-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो पर लावारिस वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी खड्डा के कुशल नेतृत्व में प्रक्रिया पूरी करते हुए व श्रीमान उपजिलाधिकारी खड्डा कुशीनगर के द्वारा निलामी की तिथि निर्धारण के क्रम में श्री अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार, खड्डा के नेतृत्व में थाना खड्डा में निरूद्ध ARTO व लावारिस व 207 MV ACT में दाखिल 12 दो पहिया वाहनों व 03 चार पहिया वाहनों का आपरेशन क्लीन के तहत नीलामी की प्रकिया आज दिनांक 06.12.2023 को पूर्ण करायी गयी जिसमें कुल 180000/- रु0 (एक लाख अस्सी हजार रुपये) अन्तिम बोली के बाद राजस्व के रूप में प्राप्त हुई।

निलामी के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण-
1-श्री अभिषेक कुमार नायब तहसीलदार खड्डा कुशीनगर
2-SHO श्री नीरज राय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री शर्मा सिंह यादव थाना खड्डा कुशीनगर
4-उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना खड्डा,कुशीनगर
5-हे0मो0 गोवर्धन गौड थाना खड्डा, कुशीनगर
6-का0मु0 कृष्णा थाना खड्डा, कुशीनगर
7-का0मु0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह खड्डा, कुशीनगर

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 38 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही एक नजर में 
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 80 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-78, व्यक्ति-235
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(00)
4-आबकारी अधि0 में की गयी कार्यवाही-(04)
5- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-42)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *