कुशीनगर: बैंक से पैसा निकालने गए बीमार दिव्यांग की मौत
सफल समाचार
विश्वजीत राय कुशीनगर
पिपरा बाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज स्थित बैंक शाखा में रुपये निकालने गए युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरी गांव के निवासी 28 वर्षीय संतोष जायसवाल दिव्यांग थे।
बृहस्पतिवार को परिजनों के साथ सुबह करीब 11 बजे वाहन से अपने इलाज के लिए रुपये निकालने सेंट्रल बैंक की शाखा आए थे। खाताधारक बीमार है और बैंक आने में असमर्थता की जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक अश्वनी शुक्ला ने हस्ताक्षर कराने के लिए एक कर्मचारी को उनके पास भेजा, लेकिन खाताधारक हस्ताक्षर करने में पूर्णरूप से असमर्थ थे। परिजनों ने उनका इलाज कराने के लिए रुपये देने का निवेदन किया, लेकिन बैकिंग नियमानुसार रुपये निकालने पर ही रुपये देने की बात कही गई। परिजन अभी कुछ सोच विचार कर ही रहे थे कि वाहन में ही युवक की हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे वापस घर लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से वह बीमारी से जूझ रहा था। इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक अश्वनी शुक्ला ने बताया कि बीमार व्यक्ति के परिजन वाहन से उसे बैंक लेकर आए थे। नियमानुसार रुपये निकालने में वह असमर्थ था। इस कारण उसे रुपये नहीं दिया गया।