कुशीनगर: बहन के घर तिलक में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
सफल समाचार
विश्वजीत राय कुशीनगर
तमकुहीराज। थाना क्षेत्र के तमकुहीराज-समउर मार्ग स्थित गाजीपुर के पास बुधवार की देर रात एक बाइक सवार युवक किसी वाहन की चपेट में आकर अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वह अपनी बहन के घर तिलक में शामिल होने जा रहा था। सूचना पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने उन्हें तमकुही सीएचसी भेजवाई, जहां चिकित्सक उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कौवापट्टी परसौनी निवासी गणेश खरवार की समउर निवासी बेटी के घर बुधवार को तिलक समारोह था। गणेश खरवार शाम को बेटी के घर पुत्र पिंटू खरवार (27) के साथ बाइक से गए। वे कुछ देर रहने के बाद वहां से बेटे के साथ वापस घर आ गए। घर पर पिता को घर छोड़ कर पिंटू बाइक से पुनः बहन के घर के लिए निकला। अभी वह तमकुहीराज-समउर मार्ग स्थित गाजीपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि किसी वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बिजली के पोल से टकरा गई। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे तमकुहीराज थाने के एसआई रणधीर सिंह उन्हें सीएचसी तमकुहीराज भेजवाहा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता ने कहा था सावधानी से जाना
कौवापट्टी निवासी गणेश खरवार की बेटी की शादी समउर
निवासी विनोद खरवार से हुई है। दामाद के भाई का तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर के सभी सदस्य समउर गए थे। गणेश खरवार भी समारोह में शामिल हुए। घर की रखवाली के लिए उन्हें पिंटू छोड़ने आए थे। घर छोड़ कर वापस जाते समय तमकुहीराज-समउर मार्ग स्थित गाजीपुर के पास यह हादसा हो गया। पिता गणेश खरवार ने बताया कि पिंटू की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व खानगी निवासी काजल के साथ हुई थी। बहू गर्भवती भी है। बेटी के घर वैवाहिक कार्यक्रम होने के कारण परिवार के सभी लोग समउर गए थे। मुझे घर की रखवाली के लिए घर छोड़ने पिंटू आया था। वापस जाते समय देर रात होने के कारण मैंने कहा था सावधानी से जाना।