थाना रामकोला पुलिस द्वारा 1.3 किग्रा0 अवैध गांजा (कीमत लगभग 26,000/- रु0) के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

दिनांक-08.12.2023 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक रामकोला मय पुलिस टीम के द्वारा अमडरिया नहर पुलिया के आगे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.3 किग्रा0 अवैध गांजा की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 488/2023 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 488/2023 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-दीपक पटेल पुत्र आत्मा पटेल सा0 नादह थाना कसया जनपद कुशीनगर

विवरण बरामदगी-
1.3 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 26,000/- रु0)

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 राजू सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 कन्हैया लाल यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-का0 हिमांशु सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4-का0 रामेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5-का0 शिवबदन यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6-का0 जयहिन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

थाना सेवरही पुलिस द्वारा चोरी की 3 अदद मोटर साइकिल व 1.950 किग्रा अवैध गांजा (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 01 लाख रुपये) के साथ 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.12.2023 को थाना सेवरही पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान शिवाघाट ठकरहा मार्ग पर पुल के पहले पीपल के पेड़ के पास से 1 नफर अभियुक्त को चोरी की 3 अदद मोटर साइकिल व 1.950 kg अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 467/2023 धारा 41,411 भा0द0वि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 467/2023 धारा 41,411 भा0द0वि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त–
रविचन्द उर्फ सोनू s/o सीताराम सा0 मचहा थाना सिरसिया जनपद बेतिया बिहार

विवरण बरामदगी- (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 01 लाख रुपये)
1-1.950 kg अवैध गांजा
2-UP 57 E 4437 चेचिस नं0 MBLHA10E189A03807
3-स्पलेण्डर प्लस चेचिस नं0 MBLHAR0881HG05786
4-HF DELUXE चेचिस न0 MBLHA11ACE9F09449

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—
1-व0उ0नि0 राजेन्द्र सिह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 दीपक सिह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3-का0 सूबेदार यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
4-का0 विकास यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
5-का0 उपेन्द्र कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.12.2023 को थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 415/2020 धारा 147/323/325/352/308/504 भादवि0 से संबंधित वारंटीगण 1. मुन्ना मुसहर पुत्र शिवचन्द्र मुसहर सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 2. पप्पू मुसहर पुत्र नन्दलाल सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 3. विनोद गोड पुत्र द्वारिका सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 4. गोरख मुसहर पुत्र जगन सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी के तहत गरिफ्तारी हेतु उद्धघोषणा किया गया था। गिरफ्तारी के आधार पर ग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 415/2020 धारा 147/323/325/352/308/504 भादवि0

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण-
1. मुन्ना मुसहर पुत्र शिवचन्द्र मुसहर सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2. पप्पू मुसहर पुत्र नन्दलाल सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3. विनोद गोड पुत्र द्वारिका सा0 मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4. गोरख मुसहर पुत्र जगन मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 संजय प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3-का0 सुर्यप्रताप सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4-का0 प्रेमशंकर थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के मामले में एक नफऱ वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वाँछित/ वारण्टी अभियुक्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तु एवं रोकथाम अपराध व अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.12.2023 को थानाध्यक्ष पटहेरवा मय टीम द्वारा पटहेरिया चौराहाके पास से गैंगेस्टर एक्ट के मामले मे वाँछित चल रहे एक नफर अभियुक्त- 01. शहनवाज अहमद पुत्र रफिउल्लाह सिद्दीकी साकिन बसन्तपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 229/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना चौराखास जनपद कुशीनगर ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-शहनवाज अहमद पुत्र रफिउल्लाह सिद्दीकी साकिन बसन्तपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
2.का0 विनोद यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
3.का0 अर्जुन खऱवार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
4.का0 अभिलाष यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
5.का0 अखिलेश शर्मा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 30 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही एक नजर में 
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 05 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-48, व्यक्ति-413
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(07)
4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-37)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *