रेलवे संबंधित मांग पूरी न होने पर आंदोलन की ओर बढ़ा आदिवासी समाज

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

रेलवे संबंधित मांग पूरी न होने पर आंदोलन  की ओर बढ़ा आदिवासी समाज

जोगिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देखकर आदिवासी समाज के लोगों ने आंदोलन की दी सूचना

मरते दम तक अपना हक लेकर रहेंगे – आदिवासी समाज

आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा रेल संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन की गति तेज बढ़ती जा रही है आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को जोगीडीह रेलवे स्टेशन पर आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के सहसंयोजक शिव प्रसाद खरवार एवं कांति देवी के नेतृत्व में जोगी डीह रेलवे स्टेशन मास्टर को आंदोलन की नोटिस दिया।शिव प्रसाद खरवार एवं कांति देवी ने कहा कि जोगी डीह स्टेशन के आसपास गांव में बसे सैकड़ो आदिवासियों के बच्चे जोगी डीह रेलवे लाइन क्रॉस करके पढ़ने के लिए जाते हैं तथा आदिवासियों को जाने आने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है रेलवे लाइन को क्रॉस करके ही जाना पड़ता है। रेलवे क्रॉसिंग ना होने से जहां एक तरफ स्टेशन के पास बसे गांव में रहने वाले आदिवासियों का विकास बाधित है वहीं दूसरी तरफ हम आदिवासियों के परिवार बच्चों महिलाओं के बीमारी हालत में रेलवे क्रॉसिंग ना होने से एंबुलेंस सेवाएं नहीं मिल पाती हैं इसके कारण कई लोगों की जाने जा चुकी है । ग्राम पंचायत बेलहत्थी के ग्राम प्रधान पति राजकुमार ने कहा की हमारे आदिवासी क्षेत्र की जमीन से तमाम ट्रेन जा रहे हैं लेकिन हम लोग केवल ट्रेनों को देखते हैं कोई ट्रेन नहीं रुकती है एक पैसेंजर ट्रेन जो चुनार चोपन गोमो तथा चोपन कटनी पैसेंजर चलती थी कोरोना कल 2020 से बंद कर दिया गया है जिसके वजह से हम गरीब आदिवासियों को आने-जाने मजदूरी करने कोर्ट कचहरी जाने चिकित्सालय जाने के लिए बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।साथ ही साथ यह भी मांग है कि हमारे आदिवासी क्षेत्र फफरा कुंड के पास कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग हम गरीबों के आवागमन हेतु हर हालत में बनाया जाए । हमारे आदिवासी क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा त्रिवेणी एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जाए। हम आदिवासी मंच के बैनर तले एकजुट होकर इन समस्याओं के समाधान हेत आंदोलन करने के लिए तैयार हो चुके हैं यदि समस्या का निदान नहीं किया गया तो जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर दिनांक 6 जनवरी 2024 को विशाल प्रदर्शन कर महाप्रबंधक हाजीपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक को जोगी डीह रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर आंदोलन तेज करने का पत्र दिया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामनारायण ,राम गुलाब ,भगवान दास ,दुर्गा देवी ,लीलावती देवी, संगीता देवी ,संतोष ,हरिप्रसाद, महेंद्र ,अवधेश ,अजय पासवान, फूलमती देवी,ं लक्ष्मण ,धनसिया, हरिकिशन, रामदत्त आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *