Deoria News: बोलोरो और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर, एक घायल

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

लार रोड। कुंडौली सलेमपुर मार्ग पर डिवाढार के पास शनिवार शाम बोलेरो व टेंपो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे में टेंपो चालक घायल हो गया। उसे पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
मईल थाना क्षेत्र के रोहिनिया पिपरा निवासी जलील अहमद (50) टेंपो चलाता है। वह टेंपो लेकर लार रोड से घर जा रहा था। इसी बीच डिवाढार के पास बोलेरो ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे चालक जलील अहमद के नाक, सिर में गंभीर चोट लगी। मौके पर पहुंचे मईल थानाध्यक्ष गोरख नाथ सरोज ने अपनी गाड़ी में उसे भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष गोरख नाथ सरोज ने बताया कि दोनों गाड़ी को सलेमपुर पुलिस अपने कब्जे में ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *