फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में नेपाल ने सिवान को हराया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

फाजिलनगर। क्षेत्र के जोगिया में चल रही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को हुआ। इस दिन नेपाल और सिवान के बीच मैच हुआ। मैच के दोनों हॉफ में गोल करने के लिए टीमें जूझती रहीं, लेकिन कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद निर्णायक मंडल ने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निर्णय लिया। इसमें नेपाल की टीम विजेता घोषित की गई।यूथ क्लब जोगिया एवं रेड हिल्स ग्रुप कसया की तरफ से प्रायोजित इस ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता-2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्लब सिवान और विकास क्लब नेपाल के बीच हुआ। स्व. शिवसागर सिंह खेल ग्राउंड जोगिया में आयोजित इस मैच के मुख्य अतिथि साहित्यकार, लेखक और भूतपूर्व परिवहन अधिकारी सुभाषचंद्र कुशवाहा ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

दोनों ही टीमें 45-45 मिनट के समय में कांटे की टक्कर के बीच कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के जरिए 5-5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इसमें नेपाल के खिलाड़ी प्रख्यात ने गोल मारकर अपनी टीम को विजय दिला दिया। इस मैच के मुख्य निर्णायक प्रभात मिश्रा, सहायक निर्णायक रहमत अली व मसूद अहमद रहे।

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष नितांत सिंह, इसरायल अंसारी, भुनेश्वर राय, कौशल किशोर सिंह, योगिंद्र खरवार, चंद्रदीप कुशवाहा, तौकीर, कमरूल, अनुभव, मुस्लिम, जमशेद, बैतुल्लाह, डबलू, सद्दाम, कुतुबुद्दीन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *