आग लगने से आठ झोपड़ियां राख, गृहस्थी का सामान नष्ट

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

बेलवा कारखाना/तमकुहीरोड। चौराखास थाना क्षेत्र के तरुअनवा गांव के धरम टोला में बुधवार की भोर में आग लग गई। एक-एक कर पांच रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जब तक लोग आग पर काबू पाते, उनमें रखे आभूषण, कपड़े, अनाज सहित गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। उधर, सेवरही नगर पंचायत के महाबीर नगर मोहल्ले में आग लगने से तीन झोपड़ियां जल गईं। घरों में रखा पूरा सामान जल गया। जाड़े में लोग बेघर हो गए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

चौराखास थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तरुअनवा के धरम टोला में लगी आग में पांच रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखे गृहस्थी के सामान, नकदी व जेवरात जलकर नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि बुधवार की भोर में करीब चार बजे धरम टोला निवासी नंदलाल यादव व अखिलेश यादव पुत्र स्वर्गीय प्रताप यादव के परिवार के लोग सो रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। सभी लोग घर से बाहर आकर शोर मचाने लगे। जब तक गांव के लोग जुटते, झोपड़ी राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग को आगे बढ़ने से रोका। इस घटना में झोपड़ी में रखी बाइक, सिलाई मशीन व गृहस्थी का सभी सामान, अनाज, रुपये व जेवर नष्ट हो गए। मौके पर पहुंचे हलका लेखपाल राधेश्याम सिंह ने अहेतुक सहायता के लिए रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर कसया एसडीएम से फोन पर बात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ठंड के मौसम में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

सेवरही नगर पंचायत के महाबीर नगर मोहल्ले में मंगलवार की रात बद्री यादव पुत्र नथुनी यादव की झोपड़ी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग तेतरी देवी व पप्पू यादव की झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। उनकी झोपड़ियां भी धू धूकर जलने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही सेवरही पुलिस, सपा नेता अनूप जायसवाल, सभासद सुभाष यादव, आदित्य वर्मा, शिवजी यादव सहित अनेक लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। घरवाले किसी तरह खुद को आग के चपेट में आने से बचाने में सफल रहे। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस बीच तीन झोपड़ियों के साथ उसमें रखा अनाज, कपड़े व फर्नीचर के साथ सबकुछ नष्ट हो गया। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। सूचना पर बुधवार को सुबह प्रभारी राजस्व निरीक्षक जयंत गुप्ता व हलका लेखपाल मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। आगलगी में हुई क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट तमकुहीराज तहसील प्रशासन को प्रेषित कर दी है।
00
बहन की शादी की तैयारी कर रहे थे, आग में जल गए अरमान
बेलवा कारखाना। तरुअनवा गांव के धरम टोला निवासी अखिलेश यादव ने बताया कि वे दो भाई और उनकी तीन बहनें हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। तीसरी बहन रिंकू यादव की शादी के लिए सारी तैयारियां चल रही थीं। सबकुछ जलकर राख हो गया। अब बहन के हाथ कैसे पीले होंगे। उन्होंने बताया कि उन लोगों पर मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो गया है। रिंकू का रो रोकर बुरा हाल है। इस दौरान समाजसेवी नंदलाल विद्रोही, ग्राम प्रधान सहित काफी लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *