विश्वजीत राय
सफल समाचार
गुरवलिया बाजार। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत खुदरा अहिरौली में बृहस्पतिवार की सुबह पिड़िया विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली लगे डीजे पर नाचने के दौरान एक किशोर करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें तमकुहीराज सीएचसी ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पिड़िया विसर्जन के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पर सजे डीजे पर थानाक्षेत्र के ही ग्राम पंचायत पगरा प्रसाद गिरी निवासी 15 वर्षीय संजीत गुप्ता पुत्र रामबेलास गुप्ता नृत्य कर रहा था। उसका मुंह पीछे की ओर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली जब तार ग्यारह हजार वोल्ट के तार के नीचे से गुजर रहा था, उसी दौरान संजीत हाईटेंशन तार की चपेट में आकर अचेत हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे तमकुहीराज सीएचसी ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।