विश्वजीत राय
सफल समाचार
तमकुहीरोड। सेवरही कस्बा के स्टेशन रोड स्थित दो दुकानों में बुधवार की रात चोरी हो गई। इसके अलावा चोरों ने चार दुकानों में चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पीड़ित दुकानदारों ने सेवरही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई मांग की है।
सेवरही में स्टेशन रोड की बुधवार की रात छह दुकानों का कटरैन की छत तोड़ कर दुकान में घुसने का प्रयास किया। चार दुकानो में कटरेन की छत को चोरों ने तोड़ दिया। लेकिन दुकान में घुसने में सफल नही हुए।जबकि चोरों ने एक हार्डवेयर और मोबाइल की दुकान में पीछे से कटरेन की छत तोड़कर दुकान में घुस कर हार्डवेयर की दुकान से 12 हजार और मोबाइल की दुकान से 22 हजार नकदी उठा ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने सेवरही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।