रामगढ़ में घटिया सामग्री से कराया जा रहा नाली निर्माण का कार्य जिम्मेदार मौन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

रामगढ़ में  घटिया सामग्री से कराया जा रहा नाली निर्माण का कार्य जिम्मेदार मौन

रामगढ़ सोनभद्र । मानकों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का नजारा देखना है तो आपको कहा जाने की जरूरत नहीं है। बस सोनभद्र ब्लाक चतरा के अंतर्गत थाना पन्नूगंज के कस्बा रामगढ़ ब्लॉक के ठीक सामने जाना होगा। जहां कराए जा रहे नाली निर्माण में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खुलेआम घटिया किस्म की बालू जिसमें भरपूर राख एवं मिट्टी मिला हुआ से कार्य किया जा रहा है जो मानक के विपरीत है

जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए है।

मामला चतरा ब्लॉक के सिलथम पटना रोड थाना पन्नूगंज क्षेत्र के कस्बा रामगढ़ ब्लॉक के ठीक सामने मानक के विपरीत नाली निर्माण में धांधली की जा रही है। नाली निर्माण में खराब मिट्टी मिक्स बालू , गिट्टी, घटिया सोलंग का प्रयोग किया जा रहा है जो मानकों के विपरीत मसाले का भी प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में यह नाली कितने दिन चलेगी, यह भगवान ही जाने। सूत्रों की माने तो नाली निर्माण के लिए लाखों का टेंडर किया गया है। बावजूद इसके ठेकेदार सब कुछ हड़पने की नीयत से गलत और घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *