सफल समाचार
विश्वजीत राय कुशीनगर
कुशीनगर में रिश्वत नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने JCB चालक को पीटा, हेड कांस्टेबल निलंबित
कुशीनगर में ग्रामीणों ने पुलिस गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जेसीबी के ड्राइवर से पैसों की मांग थी. जब ड्राइवर ने पैसे देने मना कर दिया तो पुलिसवालों ने जेसीबी का पीछा किया और ड्राइवर को नीचे उतारकर बेरहमी के साथ उसकी पिटाई की है.
कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
रिश्वत नहीं देने पर मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव के सिरसिया वीरभान टोला में शुक्रवार को अरमान अंसारी खेत से मिट्टी खुदाई कर जेसीबी लेकर मालिक के घर जा रहा था. जेसीबी चालक के भाई हजरत ने बताया कि थाने की गाड़ी लेकर निकले हेड कांस्टेबल अरविंद गिरी व अन्य पुलिसकर्मी उन्हें रोककर रिश्वत मांगने लगे. चालक ने उनकी मांग पूरी नहीं की और जेसीबी लेकर मालिक विनोद यादव के दरवाजे पर खड़ी कर घर जाने लगे.
गांव वालों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया
आरोप है कि पीछे से पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें डंडे से मारने लगे. चीख-पुकार सुनकर अगल-बगल के गांव के लोग जुट गए और
विरोध करने लगे. पुलिसकर्मी धौंस जमाने लगे, इससे नाराज गांव वालों ने लाठी डंडों के साथ पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया. लोगों की नाराजगी देख पुलिसकर्मी वहां से भाग गए. पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायल चालक को लोग ट्राली से लेकर थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे.
एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद गांव के लोग शांत हुए, घायल जेसीबी चालक को एसएचओ ने थाने की गाड़ी से नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र की कोटवा सीएचसी भेजवाया.
एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित
एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि खनन की सूचना पर पुलिस गई थी. पुलिस की गलती है. उसे खुद कार्रवाई न कर खनन विभाग को सूचना देनी चाहिए थी. गांव के लोग चालक को पीटने का आरोप लगा रहे हैं. एसपी धवल जायसवाल ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. अन्य पुलिस कर्मियों की जांच चल रही है.