न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक 

बाल गृह शिशु,बाल गृह बालक, बालिका व वृद्ध आश्रम की व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा

जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार यादव-प्रथम/बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज न्यायाधीश न्यायालय चेंबर में मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोचन बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश ने बाल गृह शिशु रॉबर्ट्सगंज, बृद्ध जन आश्रम सलखन, राबर्ट्सगंज, बाल गृह बालक, बालिका राबर्ट्सगंज आदि संस्था के पदाधिकारियों से शिशुओ, बालिका, बालक व बृद्धजनों को संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्था के सम्बन्ध में बारी-बारी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा की शिशुओं की बेहतर देखभाल के साथ ही बालक व बलिकाओं को खेल कूद के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाये, जिससे खेल के जरिये उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सके और मानसिक स्थिति भी ठीक रहें। बृद्धजनों, बालक व बालिकाओ को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश ने बालक व बालिकाओं को दी जा रही स्वास्थ्य व शिक्षा की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा की बाल गृह शिशु रॉबर्ट्सगंज, बृद्ध जन आश्रम सलखन, राबर्ट्सगंज, बाल गृह बालक, बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण समय समय पर किया जाये, जिससे बालक, बालिकाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या न होने पाए और समय रहते उनका बेहतर ईलाज किया जा सके। बालिकाओ के डिलेवरी संबधित समस्या के लिए तत्काल ईलाज कराया जाये, जिससे जानहानी की स्थिति न होने पाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवही व शिथिलता न बरती जाये, बालिकाओं के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु महिला चिकित्सक को नमित किया जाये, इसके लिए सीएमओ आदि विभाग को पत्र जारी कर दिया जाये।इसी प्रकार से बालक व बालिका को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी व जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र के माध्यम से अध्यापकों की नियुक्ति कराया जाये, जिससे बच्चों को शिक्षित किया जा सके। इसी प्रकार से दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाये। बैठक में सदस्य संयोजक सीएमओ के प्रतिनिधि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रेम नाथ, सदस्य वरिष्ठ फिजिशियान डॉ एस एस पाण्डेय, जिला प्रोबशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, बाल गृह बालिका के अधीक्षक श्रीमती नीलम पाण्डेय, बाल गृह बालक के अधीक्षक श्री सुनील सिंह, साइकाटरिक शोसल वर्कर श्री सौरभ सिंह सहित अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *