देखिये सोचिये फिर आंकलन कीजिये कि सच क्या है

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

इस मामले में ज्यादा कुछ लिखने के बजाय बस कुछ सवाल जेहन में कौध रहा है
1 नाबालिग कि हत्या और बलात्कार के घटना के समय मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल का लोकेशन सेल आईडी के माध्यम से घटनास्थल पर बता रहा है???
2 ज़ब आरोपी को मुठभेड़ से एक दिन पहले 10 दिसम्बर को ही अहिरौलीदान से ग्रामीणों द्वारा पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया गया तो फिर 11 दिसम्बर को मुठभेड़ से कुछ देर पहले मुखबिर कि सुचना पर अहिरौलीदान से गिरफ्तारी क्यों दिखाई गयी????
3 बिक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी को पैर में नहीं बल्कि भेजे में गोली लगनी चाहिए और नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा में पारदर्शिता आईने के तरह झलकना चाहिए लेकिन इस मानले में कही से भी पारदर्शिता नजर आ रही है????
4 नाबालिग के दुष्कर्म और हत्या के मामले में जल्द से जल्द खुलाशा न होने पर आंदोलन की चेतावनी तो दे दी गयी लेकिन खुलासे के बाद क्या यह जानने का जहमत उठाया गया कि पुलिस ने जो खुलासा किया है वह सच के कितने करीब है???

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *