विश्वजीत राय
सफल समाचार
पडरौना(कुशीनगर)। शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल परिसर में स्वर्गीय कृष्णा साहा व स्वर्गीय विमलेश मल्ल की स्मृति में पडरौना क्रिकेट क्लब की तरफ से आयोजित 16वीं क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को ग्रुप ए का पहला सेमीफाइनल मैच हुआ। यह मैच आजमगढ़ व भदोही के बीच खेला गया। आजमगढ़ की टीम ने भदोही को 23 रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। आजमगढ़ की तरफ से 67 रन की शानदार पारी खेलने व दो विकेट लेने वाले कप्तान वीरेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन दिया गया।
आजमगढ़ टीम के कप्तान वीरेंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे आजमगढ़ के सलामी बल्लेबाज अभय और आर्यन ने तेज शुरुआत की और 49 रनों की साझेदारी के बाद अभय के रूप में पहला विकेट गिरा। इसके बाद खेलने आये शैलेंद्र और कप्तान वीरेंद्र ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में आजमगढ़ की टीम अंतिम ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आजमगढ़ की तरफ से वीरेंद्र ने 35 गेंदों में 67, आर्यन ने 17 गेंदों में 37, अभय ने 25 गेंद में 18 व गौरव ने 9 गेंद में 19 रनों का योगदान दिया। भदोही की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा सरोज ने चार, शैलेश ने तीन, राहुल, शुभम व विशाल ने एक-एक विकेट लिए। जीत के लिए 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज के रूप में निशांत का 43 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा, तो भदोही की टीम दबाव में आ गई। 51 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद किसी भी बल्लेबाजी के बीच अच्छी साझेदारी नहीं हो सकी। पारी के अंतिम 25वें ओवर की गेंदबाजी में भदोही की टीम 178 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भदोही की विपिन ने 60 गेंद में 72 रन, सौरभ ने 31 गेंद में 38, निशांत ने 16 गेंद में 30 व रूद्र ने 14 गेंद में 16 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फुरकान ने चार, वीरेंद्र व अमित ने दो-दो, पवन व अरशद ने एक-एक विकेट लिया। 67 रन बनाने व दो विकेट लेने वाले कप्तान विशाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोबाइल फोन दिया गया। अंपायर सूरज यादव व अंकित रहे। स्कोरिंग अभिषेक गैरी, डिजिटल स्कोरिंग बंटी कुशवाहा ने की। कमेंट्री प्रिंस तिवारी ने किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल, डॉ. अरूण कुमार गौतम, सरदार इंद्रजीत सिंह सालूजा, भाजपा के जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, सतीश साहा, इंद्रजीत जायसवाल बबलू, ऋषिकेश मिश्र, समशेर मल्ल, पाली चौरसिया, सज्जाद अली, नीरज सिंह बिट्टू, गुड्डू अंसारी, अजय साहा आदि मौजूद रहे।