विश्वजीत राय
सफल समाचार
फाजिलनगर। कस्बा स्थित पावानगर महावीर इंटर काॅलेज के राज मालती स्टेडियम में चल रही 17वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम ने मेजबान आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर को 52 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली के संजीव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मंगलवार को पहले सेमीफाइनल मैच में फाजिलनगर के कप्तान समीम हसन ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में एक गेंद शेष रहते सभी विकेट गवांकर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें साहिल सिंह ने 11 छक्का व सात चौके के मदद से 120 रन, संजीव सिंह ने 88 रन, ऋतिक वत्स ने 27 रन का योगदान दिया। फाजिलनगर से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत श्रीवास्तव ने चार विकेट, सचिन तिवारी ने तीन विकेट, कार्तिक यादव दो विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान फाजिलनगर की टीम के सभी खिलाड़ी 26वें ओवर के पहले गेंद पर सभी विकेट गंवाकर 237 रन ही बना सके। इस टीम के संदीप मित्तल ने 114 रन, निखिल राव ने 39 रन, सूर्यवंशी ने 23 रन और जमशेद ने 19 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के तरफ से गेंदवाजी करते हुए स्वरित यादव ने चार विकेट, संजीव सिंह ने तीन और गौरव तोमर ने दो विकेट लिए। मैच में 88 रन की पारी खेलते हुए तीन विकेट लेने वाले दिल्ली के खिलाड़ी संजीव सिंह को मैन ऑफ द मैच मिला। उन्हें बरहज के विधायक दीपक मिश्र ने पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया। मैच में अंपायरिंग यूपीसीए पैनल विजय शर्मा और थर्ड अंपायर मुहम्मद नदीम ने की। मैच का स्कोरिंग धर्मेंद्र राजपूत और कमेंट्री आईपीएल मैचों में भोजपुरी में कमेंट्री सुमित मिश्रा, मुहम्मद आलम व गुड्डू पांडेय ने किया। संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया।