ग्रामीणों के विरोध पर रोका सड़क निर्माण, जांच में मिली गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

पडरौना। फाजिलनगर ब्लाॅक के पगरा पड़री गांव के ग्रामीणों ने बसंतपुर चौराहे से आगे दो किलोमीटर लंबी पिच सड़क का निर्माण रोक दिया है। आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। सड़क इतनी खराब बनी है कि हाथ और पैर से रगड़ने पर ही सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। 

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पगरा पड़री गांव में पीडब्ल्यूडी के चयनित ठेकेदार को बसंतपुर चौराहे से आगे करीब दो किलोमीटर की दूरी तक के मार्ग को बनाने का काम सौंपा गया था, लेकिन मंगलवार को मौके पर गए ग्रामीणों ने जब सड़क की गुणवत्ता देखने का प्रयास किया तो पता चला कि सिर्फ हाथ रगड़ने और पैर मारने भर से ही सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। इस प्रकार सड़क निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों ने ठेकेदार की तरफ से कराए जा रहे सड़क निर्माण के काम का विरोध करते हुए उसे रोक दिया।

इस गांव के निवासी सोनू प्रजापति और दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीन दिनों से ठेकेदार यह काम कर रहे हैं। सड़क बनाने में घटिया सामान का प्रयोग कर रहे हैं। अगर सड़क बनाने में सही सामान का इस्तेमाल नहीं होगा तो गांव के सभी लोग इसका विरोध करेंगे।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय झा ने बताया कि सड़क बनने के पहले दिन से ही विभाग गुणवत्ता को लेकर सचेत है। ठेकेदार के किए काम की गुणवत्ता को जांचने पर ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। ठेकेदार को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। उपयोग किए जा रहे खराब सामान को वापस करा दिया गया है। साथ ही यह भी बताया कि इसको सही कराने के बाद ही आगे का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *