शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। गौरी बाजार के रामपुर चौराहा पर दो दुकानों का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोर नकदी समेत हजारों का सामान समेट ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
गौरी बुजुर्ग गांव निवासी संजय यादव की रामपुर चौराहे पर मेडिकल स्टोर्स की दुकान है।रोज की भांति सोमवार की देर शाम वे दुकान बंद कर घर चले गए।मंगलवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देखकर उन्हें आशंका हुई।अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा था।कैश काउंटर तोड़कर चोर उसमें रखा 40 हजार रुपया कैश उठा ले गये।यही हाल उपनगर निवासी रामानंद जायसवाल का रहा।उनकी बेकरी की दुकान है।उनके भी शटर का ताला तोड़कर कैश काउंटर में रखा 35 हजार रुपये कैश व पांच हजाररुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया।
दोनों लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गौरीबाजार इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।