मनमोहन राय
सफल समाचार
संसद की सुरक्षा भेदने के आरोपी सागर शर्मा की डायरी के एक पन्ने पर लिखे मिले 25 मोबाइल नंबरों की जांच एजेंसियां गहन छानबीन कर रही हैं। सभी नंबरों के आगे नाम भी लिखे हैं। साथ ही पांच नाम और भी हैं। पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये कौन लोग हैं? सागर का इनसे क्या कनेक्शन है? उधर खुफिया की एक टीम ने मंगलवार को भी जूते के शोरूम जाकर जांच पड़ताल की
प्रकरण में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो दिन तक शहर में रहकर तफ्तीश करके लौट चुकी है। सागर की जो लाल डायरी बरामद हुई है उसके एक एक पन्ने पर 30 नाम लिखे हैं। जिनमें से 25 के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। सूत्रों के मुताबिक इन नंबरों की कॉल डिटेल के अलावा उनको इस्तेमाल करने वालों के बारे में जांच एजेंसी जानकारी जुटा रही है। पता कर रही है कि इसमें साजिश से जुड़ा कोई राज तो नहीं छिपा है।
लोडिंग-अनलोडिंग का करता था काम
सागर की दो फोटो सोशल मीडिया के जरिये सामने आईं हैं। जिसमें वह एक गोदाम में खड़ा दिखाई दे रहा है। पीछे बोरियों का ढेर लगा है। सूत्रों ने बताया कि ये तस्वीरें बंगलूरू की हैं, जहां सागर एक मिल में काम करता था। उसका काम माल लोडिंग व अनलोडिंग का था।
घर में पसरा सन्नाटा
सागर के पकड़े जाने के बाद से परिजन सहमे हुए हैं। उसी दिन से तमाम एजेंसियों ने परिजनों ने लगातार घंटों पूछताछ की। दो दिन तक स्पेशल सेल की टीम ने भी परिजनों ने पूछताछ की। घर खंगाला और दस्तावेज कब्जे में लिए। मंगलवार को सागर के घर में सन्नाटा पसरा रहा। परिजन घर के भीतर ही रहे।