राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा पर निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

बढ़ चढ़कर छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

ओबरा-आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार के द्वारा किया गया। वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ विकास कुमार ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा पर सभी बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता तीन चरण में कराई गई पहले भाषण प्रतियोगिता कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में शादाब अंसारी एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, प्रियंका विश्वकर्मा बीए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं तराना परवीन बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उसके उपरांत निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें निबंध शादाब अंसारी एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, बिपाशा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में द्वितीय स्थान एवं ज्योति मौर्य एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत में क्विज प्रतियोगिता कराया गया जिसमें अभिषेक, सानिया, अदिति, विद्या, विशाल, शिवम एवं संध्या निषाद के साथ-साथ भारी संख्या में बच्चों ने प्रतिभा किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में संस्कृत विभाग के प्रोफेसर राधाकांत पांडे वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडे एवं वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संघमित्रा के साथ-साथ कर्मचारी गण एवं विद्यार्थीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *