सरकारी बुलडोजर से धराशाही हुआ गरीबों का मकान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सरकारी बुलडोजर से धराशाही हुआ गरीबों का मकान

कड़कती ठंड व खुले आसमान के नीचे दिन बिताने को हुए मजबूर 

जिलाधिकारी ने जांच के साथ भूमि पट्टा देने का दिया आश्वासन 

रॉबर्ट्सगंज – नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज में जोड़ा गया नया वार्ड 4 सहिजन खुर्द महाल रउप पंचमुखी मंदिर के नीचे लगभग 40—50 सालों से 20—25 कच्चा पक्का मकान है। जिसमें कई मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं इसमें दलित गरीब को पूंजी और मेहनत लगी है।सभी भूमिहीन मजदूर हैं जो किसी प्रकार काम धंधा करके स्वयं तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं लेकिन प्रशासन बिना किसी अग्रिम लिखित सूचना दिए इन गरीबों के मकान को बुलडोजर से धराशाही कर दिया जिसके कारण से मजदूर,बूढ़े, बच्चे खुले आसमान के नीचे रोड़ पर आ गए हैं और इस कड़कड़ाती सर्दी में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश है।आज पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के सामने अपने व्यवस्था की गुहार लगाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने गरीबों को चुर्क कांशीराम आवास में अस्थाई बसेरा करने का निर्देश दिया है। पीड़ित परिवार से जिलाधिकारी पूरा विवरण उपलब्ध करने का निर्देश दिया है। साथ ही अगले एक दो हफ्ते में भूमि पट्टा देने का आश्वासन दिया है। दलित गरीबों नेतृत्व मोती लाल कोल, रमेश गौतम ने किया। मांग पत्र देने में राजमान पुत्र बंधु, लाल बहादुर पुत्र गया, ईश्वर प्रसाद पुत्र रामू, तारा देवी पत्नी श्री लखन, अशोक पुत्र बंधु, केवली पत्नी बसंत लाल, गीता देवी पत्नी छोटे लाल, सुशीला पत्नी राजकुमार, रीता पत्नी श्याम बिहारी, विमलावती पत्नी बाबूलाल, अन्ती देवी पत्नी दुलारे, दशरथ पुत्र रंगीलाल, फगुनी पत्नी राजाराम, मोतीलाल पुत्र बचाऊ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *