सफल समाचार अजीत सिंह
यदि कर्म आपके अच्छे होंगे तो किस्मत भी आपकी दासी होगी -श्री चंद्रबली व्यास जी
ओबरा –श्री गीता मंदिर प्रांगण में श्री गीता जयंती महोत्सव का द्वितीय दिवस बड़े ही हर्ष के साथ संपन्न हुआ। जिसमें बाहर से पधारे हुए विद्वान संतों ने अपने प्रवचन के माध्यम से गीता पाठ का रसपान सारे भक्तों को कराया। वही व्यास पीठ पर बैठे श्री चंद्रबली व्यास जी ने अपने वक्तव्य में भक्तों को बताया कि यदि कर्म आपके अच्छे होंगे तो किस्मत भी आपकी दासी होगी। और नियत आपकी अच्छी है तो घर में ही मथुरा काशी है। वहीं उन्होंने बताया की भागवत पूजा भगवत् पूजा से श्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि जहां देश धर्म व जाति की रक्षा के लिए एकजुट सारे संतों का समागम है। पूर्ण रूप से वही यज्ञ है। इन्हीं सब बातों के साथ उन्होंने अपनी बातों को समाप्त किया। वही उनके मुखारविंद से प्रवचनों को सुन भक्तों के भी मन प्रफुल्लित हो उठे। इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज महामंडलेश्वर देवी संपद मंडल व श्री श्री 108 स्वामी विवेकानंद सरस्वती वेदांताचार्य मैनपुरी जी के सानिध्य में चल रहा है। इस कार्यक्रम में कई स्थानों से आए विद्वान संतों की वाणी से पूरा ओबरा नगर हर्षित है। इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी श्री गीता मंदिर समिति के व्यवस्थापक राजीव वैश्य जी के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर 23 दिसंबर तक इसी प्रकार चलता रहेगा। वही इस कार्यक्रम का संचालन श्री गीता मंदिर कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक भगवती शरण वैश्य जी ने किया। वही इस कार्यक्रम में गीता मंदिर समिति के अध्यक्ष डीडी गुप्ता मंत्री दीनदयाल केसरी मीडिया प्रभारी जयशंकर भारद्वाज, अरुण वैश्य ,अजय तिवारी हिमांशु श्रीवास्तव ए के वार्ष्णेय, संजीत चौबे ,नवीन श्रीवास्तव ,आर पी त्रिपाठी, राम बाबू सिह पटेल, रमेश द्विवेदी,मुकेश पाण्डेय, गोलू, मुन्ना बाबा साथ ही सन्त और प्रवचन सुनने के लिए सनातनी श्रोतागढ भारी संख्या में उपस्थिति रहे।