युवती समेत सात लोगों पर कार्रवाई के लिए एक घंटा शव रोके रखा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

मंसाछापर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के किन्नर पट्टी गांव की भरटोली में बुधवार को युवती के बात नहीं करने से परेशान 19 वर्षीय युवक ने झोपड़ी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बृहस्पतिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर युवक के शव को एक घंटा तक रोके रखा। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक की मां ने युवती समेत सात लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।

किन्नर पट्टी गांव के युवक त्रिलोकीनाथ राजभर की गांव में रिश्तेदारी में आई एक युवती के साथ बातचीत होती थी। किसी बात पर युवती ने बात करनी बंद कर दी थी। इससे क्षुब्ध होकर बुधवार की दोपहर त्रिलोकीनाथ ने खुदकुशी कर ली थी। मृतक की मां राजमती देवी ने बृहस्पतिवार को युवती समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि उनका बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता था। जितना कमाता था, युवती को ही भेजता था। दोनों की शादी की भी बात चल रही थी। लेकिन, कुछ लोगों को यह रिश्ता पसंद नहीं आ रहा था। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है। शाम को जब शव पोस्टमार्टम के बाद घर आया, तो परिजन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे और एक घंटा तक शव को रोके रखे। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *