शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। पड़री मल्ल गांव के एक मकान में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए विस्फोट पहली मंजिल की दीवार ढह गईं।
इस दौरान कमरे में मां के साथ सो रहे दो बच्चे घायल हो गए। रहस्यमय धमाके की आवाज आसपास के गांवों तक सुनी गई। मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी ने परिजनों से पूछताछ की। डॉग स्क्वॉयड, फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने जुटाए। देर शाम तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल गांव निवासी जैनुल अंसारी के घर वाले बृहस्पतिवार की रात भोजन के बाद कमरे में सोने चले गए। नीचे की मंजिल पर जैनुल, उनकी पत्नी दिलकैश और पहली मंजिल पर उनकी बहू गुलशन आरा अपने पांच वर्षीय बेटे अयान, चार वर्षीय बेटी आयरा के साथ सो रही थी। बूहस्पतिवार सुबह करीब 6:10 बजे अचानक मकान में विस्फोट हुआ। इससे अयान और आयरा घायल हो गए जबकि गुलशन को खरोंच तक नहीं आई।
गांव वालों के अनुसार, गिरी दीवार का मलबा पड़ोसियों के मकान और आंगन में जा गिरा। कुछ ही देर में मौके पर गांव वाले जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान को अपने कब्जे में ले लिया और उसमें प्रवेश पर रोक लगा दी गई। एसपी संकल्प शर्मा और एएसपी दीपेंंद्र कुमार ने जैनुल और अन्य लोगों से पूछताछ की। लेकिन विस्फोट का कारण पता नहीं चल सका। इसबीच रसोई गैस एजेंसी से पहुंचे विशेषज्ञों ने घर में रखे गैस सिलिंडर की जांच की, लेकिन कोई कमी नहीं मिली। बाद में जांच के लिए गोरखपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई।
कोट
मकान में हुए विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची थी। फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा है। जांच रिपोर्ट में विस्फोट की वजह स्पष्ट होगी।