शेर मुहम्मद
सफल समाचार
मेहरौनाघाट, चनुकी। नगर पंचायत लार के कान्हा गोशाला में 12 से अधिक पशु गंभीर रूप से बीमार हैं। कड़ाके के ठंड में पशु बेहाल हैं। बचाव के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया है। बुधवार को नगर पंचायत लार के घारी वार्ड के सभासद प्रमोद विश्वकर्मा गोशाला पहुंचे और बीमार गायों की फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद नगर पंचायत लार के छह से अधिक सभासद भी कान्हा गोशाला पहुंच गए और अव्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे।
सभासदों का आरोप है कि जिम्मेदार अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर महीने गोशाला के नाम पर लाखों रुपये का टेंडर कर भूसा और चोकर लिया जाता है। लेकिन इसमें से नाम मात्रा का गोशाला में पहुंचता है। अगर पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था और बीमार पड़े पशुओं का इलाज नहीं होता है तो उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की जाएगी। ईओ राजन नाथ तिवारी ने बताया कि पशुओं को समय से चारा उपलब्ध कराया जाता है। ठंड से बचने के लिए त्रिपाल से घेरा गया है। कुछ पशु बीमार थे, जिनका इलाज करवाया जा रहा है।