विश्वजीत राय
सफल समाचार
मंसाछापर। खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी में जरार की टीम ने माघी कोठिलवा को हराकर चैंपियन बन गई। एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन विशुनपुरा ब्लॉक के हिरनही स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी मिनी स्टेडियम में किया गया। इसमें ब्लॉक स्तर की कई टीमों ने प्रतिभाग किया।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग दल विभाग की तरफ से आयोजित खुली प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800 व 1600 मीटर की बालिका वर्ग जूनियर की दौड़ हुई। इसमें सपना चौहान, काजल व आशियाना क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेता रहीं। वहीं 400 मीटर की सीनियर वर्ग की दौड़ में गांगुली कुमार प्रथम और सब जूनियर में अफरोज अंसारी प्रथम रहे।
इसी क्रम में सीनियर बालक वर्ग वॉलीबाल में हिरनही को हराकर विशुनपुरा विजेता बना। वहीं सब जूनियर वर्ग में पर्वत छपरा विजयी बना। उसने हिरनही मधुबनी टोला को हराया।
इस मौके पर प्रतियोगिता मैच का शुभारंभ कराने पहुंचे बीडीओ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले खेल मैदान नहीं थे। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निखर नहीं पाती थी। प्रदेश सरकार की पहल पर खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान जयचंद कुशवाहा, पीआरडी के बीओ आदर्श नायक, डीओ अभय पांडेय, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक विशुनपुरा शाहिद अनवर, अजय कुशवाहा, मनोज चौधरी मौजूद थे।