विश्वजीत राय
सफल समाचार
देवरिया। राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन विभिन्न खेल, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें उत्साह संग विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 100 मीटर की दौड़ बालिकाओं में मानसी मल्ल प्रथम, मुस्कान सिंह द्वितीय ,प्रिया यादव तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ बालिका में मुस्कान सिंह और मानसी मल्ल प्रथम, अंशु यादव से द्वितीय रिया सिंह तृतीय, 100 मीटर सीनियर वर्ग बालिका में नंदिनी वर्मा व शिवानी यादव संयुक्त रूप से प्रथम ,प्रिया कन्नौजिया द्वितीय, अनामिका चौहान तृतीय रहीं।
बालिकाओ के खो-खो में कक्षा 12 वीं छात्राएं विजयी रहीं। कबड्डी सीनियर वर्ग में कक्षा 12 सी की टीम विजय प्राप्त की, वहीं बालक वर्ग खो-खो टीम में कक्षा 11 बी के छात्रों ने अपने टीम को विजय दिलाया। रस्साकस्सी बालिका में कक्षा 11 की बालिकाएं पलक मिश्रा, खुशी , रिंकू मौर्या ,मानसी, निहारिका की टीम विजय रही।
वही बालकों में गगन यादव ,सरफराज ,आशीष वर्मा की टीम विजयी रही ।फुटबॉल में मोहम्मद रिजवान अली कक्षा 12 की टीम विजयी रही। वही हॉकी बालिका वर्ग में सलोनी , संजना साहनी की टीम विजयी रही। बालक वर्ग में दीपू विश्वकर्मा ,हिमांशु शर्मा की टीम विजय प्राप्त की। फुटबॉल टीम में कक्षा 11 की टीम विजयी रही।