दिनांक-23.12.2023 को जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना रामकोला में मोटर वाहन अधिनियम में दाखिल 06 दो पहिया वाहनों की निलामी की गयी जिससे कुल लगभग 24,100/-रु0 (चौबीस हजार एक सौ रुपये) की आय प्राप्त हुई

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुध्द वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व मा0 उपजिलाधिकारी कप्तानगंज कुशीनगर के द्वारा निलामी की तिथि निर्धारण के क्रम में तहसीलदार कप्तानगंज श्री कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना रामकोला के माल मुकदमाती से संबंधित 06 दो पहिया वाहन / दाखिल माल निस्तारण अभियान में वाहनों की नीलामी प्र0नि0 श्री राजू सिंह , हे0मो0 राजेश कुमार वर्मा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर की उपस्थित में नीलामी की प्रकिया आज दिनांक 23.12.2023 को की गयी जिसमें लगभग 24,100/- रु0 (चौबीस हजार एक सौ रुपये) की आय प्राप्त हुई।

निलामी के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण–
1-श्री कृष्ण गोपाल त्रिपाठी तहसीलदार कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
2- प्र0नि0 श्री राजू सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-हे0मो0 राजेश कुमार वर्मा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, चोरी गये सामान के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा ग्राम सिसवा अव्वल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में चोरी हुआ सामान की गयी बरामदगी करते हुए एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 0475/2023 धारा 380/411भादवि

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-ह्रदयाराम पुत्र स्व0 जगईराम सा0 अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरण-( अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये
1-एक अदद बड़ी पायल सफेद धातु
2-एक अदद छोटी पायल सफेद धातु
3-दो अदद कान की बाली छोटी पीली धातु
4-एक अदद मोबाइल रियल मी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 सुनील कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3-का0 अनुप पाण्डेय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4-.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 1.25 किग्रा अवैध गांजा (कीमत लगभग 25000/- रूपये) के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की बिक्री/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा पनियहवा रेलवे स्टेशन के पास 01 नफर अभियुक्त विजय साहनी पुत्र रामरतन साहनी निवासी बोधीछापर एडीओ टोला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर के पास से एक सफेद झोले में 1.25 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 191/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त-
विजय साहनी पुत्र रामरतन साहनी निवासी बोधीछापर एडीओ टोला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर

विवरण बरामदगी-
1.25 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 25,000/- रु0)

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार पटेल
2.उ0नि0 श्री मनोज द्विवेदी
3.का0 अमित यादव
4.का0 धीरज कुमार
5.का0 ज्ञानप्रकाश चौहान
6.का0 संजय यादव
7.का0 विवेकानन्द पटेल

थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा 1.650 किलोग्राम अवैध गांजा व चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल (कुल कीमत लगभग 140000.00 रूपये ) के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की बिक्री/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 थाना तमकुहीराज पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बहदग्राम टड़वा मोड़ NH-28 से 01 अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र स्व0 भगत सिंह ग्राम खानसामा टोला कस्बा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के पास से एक प्लास्टिक के झोले में 1.650 किग्रा अवैध गांजा मय चोरी की एक अदद मोटर साइकिल पैसन प्रो रजिस्ट्रेशन नं0. UP63AA-2117 बरामदगी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0-423/2023 धारा 411 भादवि व 8/20 NDPS ACT, थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर।
2-मु0अ0सं0 413/2023 धारा 379 भादवि थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विशाल सिंह पुत्र स्व0 भगत सिंह नि0 खानसामा टोला कस्बा व थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर।

बरामदगी का विवरण -(कुल कीमत लगभग 140000.00 रूपये )
1-एक प्लास्टिक के झोले में 1.650 किग्रा अवैध गांजा
2-चोरी की एक अदद मोटर साइकिल पैसन प्रो रजिस्ट्रेशन नं0. UP63AA-2117

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज कुशीनगर
2-उ0नि0 गौरव कुमार शुक्ल थाना तमकुहीराज कुशीनगर
3-हे0का इम्तियाज खान थाना तमकुहीराज कुशीनगर
4-हे0का0 नारेन्द्र यादव थाना तमकुहीराज कुशीनगर
5-का0 राहुल पाण्डेय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा 02 जरिकैन में 17 ली0 अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण /परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.12.2023 को थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को मय शराब व उपकरण के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 366/2023 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधि0

गिरफ्तार अभियुक्त-
महेन्द्र मुसहर पुत्र झपसी मुसहर निवासी ग्राम सेखवनिया बुजुर्ग शिवराजपुर मुसहर बस्ती थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

विवरण बरामदगी-
1-2 जरिकेनो व प्लास्टिक की पन्नीयो मे से 17 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व एक काले रंग की प्लास्टिक की थैली मे 500 ग्राम यूरिया तथा एक प्लास्टिक की पन्नी मे लगभग 200 ग्राम नौशादर तथा 16 अदद सफेद खाली पन्नी मय सर्वमुहर मय नमूना मुहर व जामा तलाशी के कुल 210 रुपये

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. प्र0नि0 श्री अजय कुमार मौर्य थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री अरविन्द सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 3. हे0का0 अम्बिका प्रसाद थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 4. का0 सन्तोष यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
5. का0 रमेश यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
6. का0 सन्दीप यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
7. म0का0 सुभावती थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
8. म0का0 रूबी सिंह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

थाना अहिरौलीबाजार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमें में 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2023 धारा 376,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सम्पूर्णानंद पुत्र बजरंग बली सिंह सा0 लोहझार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 404/2023 धारा 376,506 भादवि

गिरफ्तार अभियुक्त-
सम्पूर्णानंद पुत्र बजरंग बली सिंह सा0 लोहझार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाले टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
2-व0उ0नि0 रविभूषण राय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
3-का0 देवेन्द्र यादव थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर

थाना रामकोला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमें में 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जी रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को थाना रामकोला मय पुलिस टीम के द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 धारा 501/2023 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त –
दीपक यादव पुत्र गोविंद यादव निवासी कुस्महा टोला बिरौली थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-उ0नि0 विजयशंकर यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-का0 प्रदीप यादव द्वीतीय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

थाना रामकोला पुलिस द्वारा चोरी गये सामान के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को थाना रामकोला पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 510/2023 धारा 379/411 भादवि

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-करन गौड पुत्र गोमल गौड सा0 कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-नितीश पुत्र स्वामीनाथ सा0 कठघरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-एक अन्य बाल अपचारी।

विवरण बरामदगी-
1- 4 अदद लोहे की जंगले व दो अदद लोहे की पाईप

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम-
1-उ0नि0 नबीस अहमद थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-का0 रवि यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-का0 हरिनाथ प्रजापति थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 50 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही एक नजर में =
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 22 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-56, व्यक्ति-165
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(09)
4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-59)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *