विश्वजीत राय
सफल समाचार
कुशीनगर जिले में सेवरही कस्बा के मेन रोड पर स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में सोमवार को सुबह छह बजे के आसपास शार्ट सर्किट से आग लग गई। बंद दुकान से धुंआ निकलते देख कर सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। इसकी सूचना दुकानदार पटेल नगर निवासी विपिन वर्मा व रामाशीष वर्मा को दी गई।
दुकानदार जैसे ही शटर खोला आग की लपटें बाहर निकलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सेवरही पुलिस, अग्नि शमन दल की दो गाड़ियां, पूर्व विधायक, चेयरमैन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए।
घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रेडीमेड की दुकान की लगभग सात लाख से अधिक का कपड़ा जल कर राख हो गया। वहीं मकान को भी काफी क्षति पहुंचा है।