“वीर बाल दिवस” पर गुरुद्वारा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

वीर बाल दिवस” पर गुरुद्वारा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सोनभद्र- आज दिनांक 26-12-23 को वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा रॉबर्ट्सगंज में कार्यक्रम का अयोजन किया।शब्द कीर्तन के बाद वक्ताओं ने बाल दिवस के बारे में बताया।अध्यक्ष जसबीर सिंह द्वारा बताया गया कि यह दिन समर्पित है गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को। इन्होंने धर्म के लिए खुद को बलिदान कर दिया लेकिन बर्बर मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।गुरु गोविंद सिंह के बेटों फतेह सिंह और जोरावर सिंह को मुगलिया फौज के सेनापति वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था लेकिन उनके मुँह से उफ तक नहीं निकली। माता गुजरी देवी और चार साहिबजादों के बारे में जानने से पहले, उन गुरु गोविंद सिंह को जानिए जिन्होंने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की। सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह न सिर्फ एक संत एवं दार्शनिक, बल्कि एक कुशल योद्धा भी थे। उन्होंने बर्बर मुगल बादशाह औरंगजेब के विरुद्ध कई युद्ध लड़े। उनके पिता गुरु तेग बहादुर की औरंगजेब ने ही हत्या करवाई थी। इस कारण मात्र 9 वर्ष की उम्र में गोविंद सिंह को गुरु की पदवी सँभालनी पड़ी थी।कार्यक्रम के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान रनजीत सिंह, देनेन्दर सिंह,भण्डारी, अजीत सिंह, दमा सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता, प्रभारी अमरनाथ यादव, धर्मवीर तिवारी,सुरारीलाल गुप्ता, टीद्ध मेहता,कमलेश खाम्बे आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *