म्यांमार व नेपाल के पर्यटकों ने की बुद्ध के भोजन स्थली की पूजा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

फाजिलनगर। कोरोना काल के बाद मंगलवार को महात्मा बुद्ध की अंतिम भोजन स्थली पावानगर (फाजिलनगर) विदेशी पर्यटकों से गुलजार दिखी। इस दिन म्यांमार व नेपाल के 145 सदस्यीय टीम ने बौद्धधर्म के रीति-रिवाज से पूजा कर नमो बुद्धाय के जयघोष के साथ विश्व शांति की प्रार्थना की। ग्रुप लीडर यू थेन में की अगुवाई में यह ग्रुप देश के विभिन्न बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए भारत आए हैं। वे महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध स्थलों के भ्रमण के बाद स्थानीय पर्यटक गाइड टीके राय के साथ फाजिलनगर स्थित बुद्ध के अंतिम भोजन स्थली पहुंचे, जहां बुद्ध की प्रतिमा की परिक्रमा के बाद परिसर में बैठकर विश्व में शांति के लिए शांति पाठ किया। यहां से यह दल बिहार के बोधगया के लिए प्रस्थान कर गया। इस दल में खिन छा न्यूंट मौरीने राय, आंग चान तर, किम छे छान, दीपक मंडल, गिरिजेश कुमार, शुभम मिश्रा, रंजीत सिंह, अमन श्रीवास्तव, विजयमल कुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *