रिश्वत नहीं देने पर युवक का गांजा तस्करी में किया चालान

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

खड्डा। हनुमानगंज थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने जिस युवक को गांजा तस्करी में जेल भेजा है। उसके परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया। आरोप लगाया कि पुलिस युवक को घर से कागज पर दस्तखत करने के लिए बुलाया। थाने पर दस हजार रुपये मांगे। रुपये न मिलने पर उसे गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया। मंगलवार को ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

.परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि हनुमानगंज थाने की पुलिस बोधीछपरा के एडीओ टोला निवासी विजय निषाद को थाने बुलाया। परिजनों के सामने कहा कि वहां कागजात पर दस्तखत करने हैं। थाने पहुंचने के बाद विजय को छोड़ने के लिए दस हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर युवक को पनियहवा स्टेशन के पास से सवा किलो गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घर से ले जाकर मादक पदार्थ जैसी धारा में चालान करने को ग्रामीणों ने घोर अमानवीय कृत्य बताते हुए सोमवार को गांव के चौराहे पर हनुमानगंज पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। मंगलवार को गांव की महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि परिजन व महिलाएं जो आरोप लगा रही हैं। अगर इसमें सच्चाई है तो प्रश्न यह उठता है कि गांजा कहां से आया था। अगर सही से जांच हो गई तो हनुमानगंज पुलिस के दामन पर जो दाग लगेंगे, वह जल्दी छूटेंगे नहीं। पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी गई कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *