तहसील आप के द्वार में तहसीलदार ने निपटाया 46 साल पुराना विवाद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

हाटा। तहसील आप के द्वार के तहत हाटा तहसीलदार ने चौपाल लगाकर 46साल पुराने जमीन के विवाद का निपटारा कराया। विवाद समाप्त होने पर गांव के लोगों ने भी राहत की सांस ली।

हाटा तहसील के गांव देवकली में करीब 46 साल से ग्राम सभा के चकमार्ग की जमीन को लेकर विवाद था। इसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय हाटा में चल रहा था। इसके समाधान के लिए तहसीलदार धर्मवीर सिंह ने अपनी अध्यक्षता में एक टीम बनाई और तहसील आप के द्वार अभियान के तहत मौके विवाद का समाधान करने की बात कही।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार की टीम ने विवादित भूमि के अगल बगल के किसानों और गांव के संभ्रांत लोगों को बुलाया। सभी लोगों की मौजूदगी में चकमार्ग के गाटा संख्या 345 रकबा 0.073 हेक्टएयर का सीमांकन किया गया। जमीन पर हुए कब्जे तो खाली करा कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि चकमार्ग से अस्तित्व में आने के बाद गांव के लोगों का आना जाने उत्पन्न हुई बाधा समाप्त हो जाएगी।
इस दौरान नायब तहसीलदार आशीष रंजन, राजस्व निरीक्षक रमायन प्रसाद, संजीवन मिश्र, संजय गुप्ता लेखपाल प्रदीप गुप्ता, रामेन्द्र तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, हृदयानन्द, राकेश श्रीवास्तव, रंजू यादव, सचिन्द्र गुप्ता, श्यामचन्द मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *