विश्वजीत राय
सफल समाचार
रहसू बाजार। तुर्कपट्टी के पिपरा रज्जब गांव में स्थित एक मदरसे में बुधवार की दोपहर पढ़ने गई दो छात्राएं अचानक लापता हो गईं। देर शाम तक छात्राओं के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस तहरीर मिलते ही सक्रिय हुई तो देर रात दोनों छात्राएं घर आ गईं। इनके घर पहुंचने पर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।
नेशनल हाइवे के किनारे स्थित पिपरा रज्जब गांव के मदरसे में पढ़ने गई कक्षा 5 व कक्षा 4 की छात्राएं दोपहर में अचानक लापता हो गईं। इसकी जानकारी मदरसे के लोगों को भी नहीं हो पाई। शाम तक जब दोनों छात्राएं अपने घर नहीं पहुंचीं तो परिजन परेशान हो गए। परिजन इसके संबंध में प्रधानाचार्य से पूछा। छात्राओं के गायब होने की बात सुनकर वह भी परेशान हो गए। परिजन ने इसकी लिखित सूचना मधुरिया पुलिस चौकी पर दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अवनीश सिंह मदरसे पर पहुंचकर पूछताछ किए और छात्राओं का पता लगाने में जुट गए। लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। देर रात 11 बजे दोनों छात्राएं अचानक अपने अपने घर आ गईं। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों छात्राएं कुशीनगर घूमने गई थीं। दोनों देर शाम सकुशल अपने घर आ गईं।
Post Views: 322